Urdu

अर्शमे बादलोङ्की बडीभारी भीड है…….

अर्शमे बादलोङ्की बडीभारी भीड है,
फर्शपर नदीयोंकी बडीभारी धूम है
आसमानमे तारोङ्की कोईभी गुंजाईश नही,
हवामे फुलोङ्की दूरदूर तक कोई महक नही……………..

ईर्दगीर्द कहीभी सुकूनही तो नही है,
खयालोङ्मे सारोङ्के डरकी आंधी है,
सियासतमे सारोङ्की बडीभारी होड है,
फिरभी आजादीका बडा यहाँ जश्न है…………….

पचहत्तर सालोंका कोईभी हिसाब नही है,
शहीदोंके समाधीपर ना दिया है न फूल है,
हर कोई खुदगर्ज अपनोमे मश्गुल है,
ना वतन महफुज है ना मजहब महफुज है………

भाई का भाईपर ना प्यार है न भरोसा है,
बहू-बेटी-माताओंकी इज्जतको खतरा है,
बच्चोकों बेअदबीकी तालीम शुरू है,
नादान बेहया सैतानोकी फौज बेकाबू है……………….

पुर्गोंकी तालीमको जलाया जा रहा है,
सैतानोकी दरींदगीको नवाजा रहा है,
कायनातमे अकलमंदोकी कमी तो नही है,
दिमागोंपर बदखयालोंकी काली घटा छाई है………..

दौलतके नुमाइंदोका बहुत बडा संदल है,
मजहबके ठेंकेदरोंकाही सारा बोलबाला है,
नफरतके धमाका हरपल हो रहा है,
वतनसे बेवफाइंका हर जगह आलम है………………….

सदीयोंकी सादगी बिखरसी गई है,
चकाचोंध रोशनीही प्यारी लग रही है,
ज्ञानीयोंकी अब कोई किमत ही नही है,
बस धनवानकी हर बात सच्ची लग रही है…………………..

बिरादरीमे अब सिर्फ धनियोंकी आहट है,
बंगले गाडीयोंकी हर तरफ वाहवाह है,
सफेदपोश नेताओंकी बडीभारी आवाज है,
भ्रष्टाचारकी आंधीकी हरतरफ बौछार है…………………….

महान था वतन और तहजीब भी महान है,
संत, दर्वेशोंकी करनी भी महान है,
वेदशास्त्र-पुराणोकि बडी भारी सीख है,
कलियुगके आपत्तीकी अब हर चौखटपर दस्तक है…………….

सच्चाई-नेकी-इमानदारी-उसुलोंकी जरूरत है,
हिंसाकी बर्बर्ता खत्म होनीही चाहीये,
दौलतका प्यार दफन होना चाहीये,
मजहबके नामके दंगे बंद होने चाहीये……………….

समाजकी सोच बदलनी होगी,
खयालोंकी दिशा बदलनी होगी,
मजहबकी परिभाषा समझनी होगी,
देशकी आझादी महफूज रखनी होगी………….

सबको मिलके वादा खुदसे करना होगा,
वतनकी शानको बरकरार रखना होगा,
जुल्मके सायेंसे देश आझाद करना होगा,
खूदगर्जकी दुनियांसे सबको निकलना होगा…………

सूरज और चंद तो खुदाकी दौलत है,
तारे और जमीनभी उसीकी तो देन है,
दिल और दिमाग जरूर उसने दिया है,
सोच और समझ हमको ही ठीक रखना है………………….

बस यही वक्त है और मकाम भी यही है,
सोच अपनी बदलनेका बस यही वह पल है,
अब देरी किस बातकी, नसीब और मौकाभी है,
बस खुदकी सोच बद्लो, सारा संसार अपना है…………


मुकुंद भालेराव
औरंगाबाद / २३-०८-२०२२ / सुबह ११:१६

Share this on:
©2020: Mukund Bhalerao | Web Master: TechKBC
Back To Top