Urdu

इश्क है इबादत

कौन कहता है कि
उम्र अब ढल गई
रोशनी तेरे चेहरेपर अभी
वैसेही बरकरार है………..

हां यह सच है की
कई साल बीत गये मगर
क्या फर्क पडता है
उससे जानम
नजदीकीयां तो वैसेही है……..

बाते कम हुई होगी
मिन्नते कम हुई होगी
फिरभी सच तो यही है
कि मोहब्बत बेहिसाब है…………

अब देखनेसेही कई बाते
दिलमे उतर आती है
लब्जोकी कोई जरुरत
महसूस अब होती नही…………

खयांलोकी खुशबु अभी
हरपल महकती रहती है
रंगोकी जरुरतही क्या
हरपल यहां बहार है…….

हां यह सच है कि
बरखा उमडनेका
कोई मौसमभि होता है
मगर दिलमे तो तुम्हारी
हर पल बरखा है…………

रोशनी बेहिसाब है तो
जुगनू कि क्या बात है
चांद आसमान मे हो या ना हो
रोशनी तुम्हारी तो बरकरार है………

मिले है सुर हमारे सदियोंसे
रंगोकी बरसात तो रुकी नही
साजोंकी कोई जरुरत ही क्यां
तेरी हर बंदीश सुहागन है………..

वचन मे सदा है खुशबुके रेले
नजदीकीयोंके सुरीले है मेले
इश्क है इबादत खुदाभी गवांह है
न वादोंकी जरुरत हमे
कस्मे तो बरकरार है……….


(c)मुकुंद भालेराव
छत्रपती संभाजी नगर
दिनांक: २७ जून २०२३
सुबह: ०८:५०

Share this on:
©2020: Mukund Bhalerao | Web Master: TechKBC
Back To Top